गरियाबंद:_ आज ग्राम पंचायत जोबा में आयोजित महतारी सदन के उद्घाटन एवं भूमिपूजन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद सदस्य राकेश मुर्रा जी शामिल हुए। यह अवसर गांव के लिए गर्व का पल था, क्योंकि यह सदन आने वाले समय में महिलाओं के लिए सशक्तिकरण, स्वास्थ्य जागरूकता और सामाजिक गतिविधियों का प्रमुख केंद्र बनेगा।
कार्यक्रम में ग्रामीणों का उत्साह, मातृशक्ति की गरिमामयी उपस्थिति और युवाओं की भागीदारी देखकर वातावरण और भी प्रेरणादायी हो गया।
महतारी सदन का निर्माण समाज में समानता, सम्मान और विकास की नई दिशा को मजबूत करेगा।
मुख्य अतिथि राकेश मुर्रा जी ने इस पावन कार्य में शामिल होकर स्वयं को गौरवान्वित महसूस किया और सभी ग्रामवासियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामना की उन्होंने कहा कि महतारी सदन बनने से माताओं की जीवन शैली और आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। चेहरे पर मुस्कान की लहर दौड़ेंगी।
इस अवसर पर श्रीमती एकता सोम सरपंच ग्राम पंचायत जोबा, श्रीमती रूबी ठाकुर SDO चंद्राकर सर, इंजीनियर सोम सर, एवं ग्राम के प्रभुद्धजन सर्व श्री टंकेश्वर सोम पूर्व सरपंच जोबा गौकरण सोम, लालसिंह नंदाल, हेमचंद सोम जितेंद्र नाग टिकेश नंदाल, पवन नाग पंचगण टीकम सोम सरपंच प्रतिनिधियों के उपस्तिथि मे संम्पन हुवा |
ग्राम पंचायत जोबा के जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणजनों एवं सहयोगी साथियों के प्रयासों को साधुवाद।
जोबा की धरती अब विकास की नई शुरुआत के साथ आगे बढ़ रही है।












Leave a Reply