45 बोरी अवैध धान उड़ीसा से ला रहे थे, तहसीलदार की टीम ने पकड़ा — अमलीपदर थाना को सौंपा गया वाहन।

अमलीपदर/ तहसीलदार सुशील कुमार भोई के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने एक बार फिर धान तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उड़ीसा से छत्तीसगढ़ ला रहे एक पिकअप वाहन (क्रमांक CG 18 N 0736) को पकड़ लिया। वाहन में लगभग 45 बोरी अवैध धान भरा हुआ था, जिसे ग्राम बीरीघाट की ओर लाया जा रहा था।
सूत्रों के मुताबिक, यह धान उड़ीसा के कोहा आम से छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर तस्करी की जा रही थी। वाहन में दो मजदूर भी मौजूद थे, जो धान को उतराने का काम करते थे। तहसीलदार सुशील कुमार भोई और उनकी टीम ने कुही माल जंगल क्षेत्र में घेराबंदी कर वाहन को पकड़ा और माल सहित अमलीपदर थाना के सुपुर्द कर दिया।
सूत्रों के मुताबिक धान खरीदी के पहले कुछ तस्कर और सहकारी समिति के कर्मचारियों की मिलीभगत से बाहर का धान स्थानीय किसानों के पट्टे पर चढ़ाकर सरकारी खरीदी केंद्रों में बेचा जाता है। इससे सरकार को हर साल हजारों करोड़ रुपए का नुकसान हो रहा है। इस गोरखधंधे का खुलासा कई बार मीडिया रिपोर्टों में हो चुका है, लेकिन अब तक सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थायी नाका न लगने से यह अवैध कारोबार जारी है।
धान खरीदी का सीजन शुरू होने से पहले ही तस्कर गोदामों और किसानों के घरों में धान डंप करने में जुट गए हैं। हाल ही में इस तरह की खबरें प्रकाशित करने पर पत्रकारों को जान से मारने की धमकियां भी दी गई थीं, बावजूद इसके “दैनिक भास्कर” ने बिना डर और दबाव के सच्चाई को उजागर किया है।
इस ताजा कार्रवाई से धान माफिया में हड़कंप मच गया है और सीमावर्ती क्षेत्र में प्रशासनिक सतर्कता एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई है।
थाना झिलमिली भैयाथान द्वारा सुगम सफर अभियान द्वारा यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम जगह जगह किया जा रहा है
रिपोर्टर :/ विकाश कुमार गुप्ता
भैयाथान :/- भैयाथान ब्लाक के अंर्तगत जगह जगह सुगम सफर अभियान द्वारा यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है जिसमे ग्राम पंचायत भैयाथान-दर्रीपारा-जमडी-घोसा-तरका जैसे अनेको स्थानों पर यातायात के नियमों का पालन करने वाले चालको को सम्मानित कर यातायात सुरक्षा पालन से सुरक्षित होने के फायदे बताए ।पुलिस विभाग के कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि हमे हमेशा सफर करते समय हेलमेट व सीट बेल्ट पहनकर ही यात्रा करनी चाहिए । जिनसे हम औऱ हमारा परिवार सुरक्षित रहे । शरीर का सबसे नाजुक अंग हमारी सर होती है जिससे दुर्घटना होने पर सर पर नाजुक चोट लगने से मृत्यु भी हो सकती हैं । साथ ही कहा कि अगर हम सीट बेल्ट नही पहनते हैं तो गाड़ी के पार्ट से दुर्घटना होने से गम्भीर चोट लगने से इंसान की मृत्यु हो जाती हैं । सामान्य सी लापरवाही से लोग अपने आप को खो देते है । कार्यक्रम के बीच हेलमेट पहने चालको और सीट बेल्ट पहने चालको को पुष्प गुच्छ के साथ सम्मानित भी किया गया और चालको धन्यवाद भी किये कार्यक्रम में पुलिस विभाग के कर्मचारियों के साथ वरिष्ठ नागरिक हरि साव दर्रीपारा पंचायत उप सरपंच चंद्रसेन गुप्ता , शुभाष गुप्ता , संदीप गुप्ता ,विकाश गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, मनेंद्र गुप्ता, रामेश्वर राजवाड़े , नित्यानंद गुप्ता आदि काफी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे । और संकल्प लिए कु भविष्य में हेलमेट सीट बेल्ट पहनकर ही सफर करेंगे ।
थाना झिलमिली भैयाथान द्वारा सुगम सफर अभियान द्वारा यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम जगह जगह किया जा रहा है
रिपोर्टर :/ विकाश कुमार गुप्ता
भैयाथान :/- भैयाथान ब्लाक के अंर्तगत जगह जगह सुगम सफर अभियान द्वारा यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है जिसमे ग्राम पंचायत भैयाथान-दर्रीपारा-जमडी-घोसा-तरका जैसे अनेको स्थानों पर यातायात के नियमों का पालन करने वाले चालको को सम्मानित कर यातायात सुरक्षा पालन से सुरक्षित होने के फायदे बताए ।पुलिस विभाग के कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि हमे हमेशा सफर करते समय हेलमेट व सीट बेल्ट पहनकर ही यात्रा करनी चाहिए । जिनसे हम औऱ हमारा परिवार सुरक्षित रहे । शरीर का सबसे नाजुक अंग हमारी सर होती है जिससे दुर्घटना होने पर सर पर नाजुक चोट लगने से मृत्यु भी हो सकती हैं । साथ ही कहा कि अगर हम सीट बेल्ट नही पहनते हैं तो गाड़ी के पार्ट से दुर्घटना होने से गम्भीर चोट लगने से इंसान की मृत्यु हो जाती हैं । सामान्य सी लापरवाही से लोग अपने आप को खो देते है । कार्यक्रम के बीच हेलमेट पहने चालको और सीट बेल्ट पहने चालको को पुष्प गुच्छ के साथ सम्मानित भी किया गया और चालको धन्यवाद भी किये कार्यक्रम में पुलिस विभाग के कर्मचारियों के साथ वरिष्ठ नागरिक हरि साव दर्रीपारा पंचायत उप सरपंच चंद्रसेन गुप्ता , शुभाष गुप्ता , संदीप गुप्ता ,विकाश गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, मनेंद्र गुप्ता, रामेश्वर राजवाड़े , नित्यानंद गुप्ता आदि काफी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे । और संकल्प लिए कु भविष्य में हेलमेट सीट बेल्ट पहनकर ही सफर करेंगे ।
विनोद यादव












Leave a Reply