
अनुविभागीय अधिकारी तुलसीदास मरकाम की बड़ी कारवाही,उरमाल में धान तस्करी का भंडाफोड़ जनपद सदस्य पर लगा गंभीर आरोप, प्रशासन ने जब्त किया लगभग 550 पैकेट धान।
गरियाबंद। जिले के मैनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत उरमाल में बीती रात अवैध धान तस्करी का बड़ा मामला उजागर हुआ है। बताया जा रहा है कि जनपद सदस्य परमेश्वर जैन के द्वारा उड़िसा सीमावर्ती क्षेत्रों से बड़े पैमाने पर धान की तस्करी कर उरमाल क्षेत्र में रखवाया जा रहा था।
इस सूचना के बाद अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) तुलसीदास मरकाम, अमलीपदर तहसीलदार सुशील कुमार भोई, तथा देवभोग तहसीलदार अजय कुमार चंद्रवंशी ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए धान को जब्त किया। कार्रवाई मंडी अधिनियम के तहत की गई है।
लगभग 550 पैकेट से धान जब्त
अधिकारियों के अनुसार, धान तस्करी में उपयोग किए जा रहे 407 मॉडल के ट्रक (CG23 M 6922) को मौके पर पकड़ा गया, जिसमें लगभग 250 पैकेट से अधिक धान भरा हुआ था।
इसके अतिरिक्त जनपद सदस्य से जुड़े बताए जा रहे एक गोदाम में छापेमारी कर करीब 300 पैकेट धान और मिला। इस प्रकार कुल मिलाकर 550 पैकेट से अधिक धान जब्त किए जाने का अनुमान है।
जनप्रतिनिधि पर गंभीर सवाल
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि जनप्रतिनिधि के संरक्षण में इस तरह का अवैध कारोबार होना लोकतांत्रिक मूल्यों पर बड़ा प्रश्नचिह्न है।
यदि जनप्रतिनिधि ही कानून तोड़ेंगे तो आम जनता किससे सीख लेगी? यह घटना शासन–प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर अवैध लाभ कमाने की मंशा को दर्शाता है।
SDM मरकाम ने दी जानकारी
मौके पर मौजूद अनुविभागीय अधिकारी तुलसीदास मरकाम ने बताया कि यह धान उड़िसा सीमा से लगातार लाया जा रहा था।
ट्रक से जब्त धान की मात्रा 250 पैकेट से अधिक पाई गई, जबकि गोदाम में 300 पैकेट के लगभग अवैध रूप से रखा गया धान मिला।
आगे की कार्रवाई जारी
जिला प्रशासन इस मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की जांच में जुट गया है। धान का स्रोत, खरीददार-आपूर्तिकर्ता और तस्करी के नेटवर्क की विस्तृत जांच की जा रही है।
जनपद सदस्य की भूमिका की भी जांच की जाएगी ताकि यह स्पष्ट हो सके कि वह इस अवैध कारोबार में सीधे शामिल थे या नहीं।












Leave a Reply