

छत्तीसगढ़-ओडिशा बार्डर पर धान तस्करी रोकथाम हेतु जिला पुलिस द्वारा विशेष निगरानी रखी जा रही,अवैध रूप से खापा रहे 400 कट्टा धान को ट्रक सहित आवश्यक कार्यवाही हेतु गरियाबंद पुलिस द्वारा उड़ीसा के चांदाहांडी थाने को किया गया सुपुर्द।
गरियाबंद । छत्तीसगढ़-ओडिशा बार्डर पर धान तस्करी रोकथाम हेतु जिला पुलिस द्वारा विशेष निगरानी रखी जा रही है। इसी सतर्कता के तहत थाना देवभोग को सूचना मिला कि उड़ीसा के चांदाहांडी थाने के ग्राम जामलीपारा सीजी बॉर्डर से 500 मीटर दूरी पर ट्रक से अवैध रूप से धान डंप कर रखा है। उक्त धान को पिकअप से छत्तीसगढ़ में खपाने की सूचना मिला था।
उक्त सूचना पर देवभोग पुलिस टीम मुखबिर से बताए हुए घटना स्थल पहुंचने ही वाले थे, तभी धान के अवैध परिवहन एवं बिक्री कर्ताओं को पुलिस का पता चलने पर धान से भरे ट्रक को घुमाकर चांदाहांडी के आस पास धान को खाली कर रहे थे। देवभोग पुलिस टीम द्वारा इसकी सूचना चांदाहंडी पुलिस और चांदाहांडी फूड सप्लाई ऑफिसर को बुलवाकर लिखित प्रतिवेदन दिया गया।
400 कट्टी अवैध धान को आवश्यक कार्यवाही हेतु चांदाहांडी पुलिस को सुपुर्द किया गया।
यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगा।












Leave a Reply