डोमन साहू गरियाबंद:_ जिला के समस्त सरपंच संघ के नेतृत्व में 15वें.वित्त आयोग की राशि एवं ग्रामीण विकास से जुड़ी लंबित मांगो के क्रियान्वयन हेतु जैसे कि गरियाबंद जिले के समस्त ग्राम पचायतों में जब से चुनाव हुआ है और नये सरपंच चुनकर आये है तब से आज पर्यन्त तक 15वें वित्त की राशि एवं मूलभूत की राशि का एक भी किस्त ग्राम पंचायतों को नहीं दिया गया है,
जिसके कारण ग्राम पंचायतों में विकास नहीं हो पा रहा है जो पूरी तरह ठप्प है जैसे की पानी, बिजली, स्वास्थ, शिक्षा एवं अन्य निर्माण कार्य बाधित है जिसके चलते ग्रामीणजनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इस संकट की स्थिति में ग्राम पंचायत के सरपंचों को अत्याधिक संकटों का सामना करना पड़ रहा है। पूरे जिले में गंभीर स्थिति बनी हुई है, सरकार का कहना है कि अंतिम से अंतिम व्यक्ति को लाभ मिले इसे सत्ती में पंचायत का विकास कार्य को करना असंभव हो गया है।
जिसके कारण आज गरियाबंद में पूरे सरपंच संघ द्वारा रोड में पैदल चल कर शासन प्रशासन होश में आवो नहीं किसी से हक मांगते हम अपना अधिकार मांगते जैसे नारेबाजी के साथ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।
सरपंच संघ ब्लॉक अध्यक्ष हरीश साहू ने कहा कि राशि नहीं डलने से पंचायती राज पूरी तरह चरमरा गई है, विकास कार्य ठप पड़े हैं। अगर 15 वे वित्त की राशि जल्द नहीं मिली तो -अनिश्चितकालीन हड़ताल करने को बाध्य होंगे।
सरपंच संघ द्वारा 03 सूत्रीय मांग निम्न बिंदु में :-
– 15 वें वित्त की राशि एवं मूलभूत की राशि प्रदाय जल्द से जल्द किया जाये ।.
20 लाख तक को ग्राम पंचायत एजेन्सी को दिया जाये एवं ठेकेदारी प्रथा बंद किया जाये ।
सरपंच संघ द्वारा अपनी समस्त मांगों को अपर कलेक्टर के सामने प्रस्तुत किया अपर कलेक्टर ने आश्वासन दिया और कहा कि जल्द ही इन मांगों को पूरा किया जाएगा।












Leave a Reply