11 सूत्रीय मांगों को लेकर अधिकार पैदल मार्च यात्रा  आंदोलन

न्यूज पढ़ें और दोस्तों के साथ शेयर करें




शक्ति:_ जिले के मालखरौदा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत नरियरा के उभरते युवा नेता त्रिदेव राय द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य और चिकित्सा जैसी 11 सूत्रिय क्षेत्रीय समस्या एवं मांग को लेकर मिरौनी बैराज चौक से 21 दिसंबर 2025 से 22 दिसंबर 2025 तक सुबह 8 बजे से अपने समर्थकों एवं क्षेत्रिय लोगों के साथ हजारों कि संख्या मे कलेक्ट्रेट शक्ति पहुंचेंगे एवं लगातार मांगों को अनदेखा करने हेतु विरोध दर्ज कराते हुए कलेक्टर सक्ती को ज्ञापन सौंपा जाएगा



प्रमुख मांगे  : –
1 –  ग्राम पंचायत नरियरा मे महाविधालय ( कॉलेज )  खोला जाए ।
2 – ग्राम पंचायत नरियरा मे उप स्वास्थ्य केन्द्र अस्पताल खोला जाए ।
3 – ग्राम पंचायत नरियरा मे छात्रावास खोला जाए ।
4 – ग्राम पंचायत मिरौनी मे पुलिस चौकी खोला जाए ।
5 – ग्राम पंचायत मरघट्टी मे सहकारी केन्द्र धान मण्डी खोला जाए ।
6 – ग्राम पंचायत मरघट्टी मे 10 वी तक हाई स्कूल खोला जाए
7 – ग्राम पंचायत देवगांव मे संचालित 10 तक हाई स्कूल को 12 वी तक हायर सेकंडरी किया जाए
8 – ग्राम पंचायत मुड़पार – अचरितपाली के मध्य बोराई नदी मे मिनी स्टाप डेम और पुलिया निमार्ण किया जाए ।

9 – मालखरौदा को पुनः अलग विधानसभा बनाया जाए ।
10 – ग्राम पंचायत नरियरा – धमनी नहर पार को प्रधानमंत्री सड़क योजना अंतरगर्त बजट मे शामिल किया जाए एवं सड़क निमार्ण कराया जाए ।
11 – ग्राम पंचायत भेड़िकोन पुलिया को नया बनाया जाए
क्षेत्रवासियो का कहना है कि हमारे द्वारा लगातार वर्ष 2018 से क्षेत्र की समस्या एवं मांगों को लेकर शासन प्रशासन को धरना आंदोलन, चक्का जाम जैसे कई विरोध प्रदर्शन के माध्यम से समस्या को रखा जाता रहा था जिसमें शासन – प्रशासन द्वारा हमारी मांगो को अनदेखा किया गया है शासन – प्रशासन के इस व्यवहार जनता असंतुष्ट है जिसके विरोध मे क्षेत्रवासियों द्वारा 21 दिसंबर से 22 दिसंबर तक त्रिदेव राय के नेतृत्व से ग्राम मैरोनी से नरियरा रनपोटा देवगांव छपोरा मालखरौदा होते हुए जिला सक्ति तक तक गैर राजनीतिक अधिकार यात्रा पैदल मार्च करते हुए मान्य कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *