गरियाबंद:_ जे.के.एस. मार्केटिंग साइबर ऑफ टेक्नोलॉजी प्रायवेट लिमिटेड के तत्वावधान में महिलाओं को स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं रोजगार जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूक करने तथा उन्हें सशक्त बनाने के उद्देश्य से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन आज गरियाबंद सीटी स्थित जायका रेस्टोरेंट, पेट्रोल पंप के पास किया गया।
कार्यशाला में बड़ी संख्या में महिलाओं ने सहभागिता की। इस दौरान महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। विशेष रूप से महिलाओं की दैनिक उपयोग की वस्तुओं, जैसे सेनेटरी पैड, व्यक्तिगत स्वच्छता एवं मासिक धर्म के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विशेषज्ञों द्वारा सरल एवं व्यावहारिक जानकारी दी गई। महिलाओं को सेनेटरी पैड के सही उपयोग, उसके महत्व, स्वच्छता बनाए रखने तथा इससे होने वाले स्वास्थ्य लाभों के बारे में जागरूक किया गया।
इसके साथ ही महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित विषयों पर डॉ कैलाश साहू साइबर एक्सपर्ट जे.के. एस.मार्केटिंग प्रायवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर द्वारा मार्गदर्शन दिया गया। आत्मरक्षा के उपाय, सामाजिक* *जागरूकता तथा विपरीत परिस्थितियों में सतर्क रहने के तरीकों पर प्रकाश डाला गया। वहीं, महिलाओं को* आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसरों, कौशल विकास तथा आर्थिक सशक्तिकरण से जुड़ी योजनाओं की जानकारी भी साझा की गई।
कार्यशाला के अंत में उपस्थित महिलाओं ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन महिलाओं को जागरूक करने के साथ-साथ उन्हें आत्मविश्वास प्रदान करते हैं। आयोजकों ने भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर अधिक से अधिक महिलाओं तक जागरूकता पहुँचाने की बात कही गई
*उक्त आयोजन में विशेष कर नेकराम सिन्हा जी ,पवन मरकाम पार्वती उईके, त्रिवेणी दीवान,देवंतीन डहरिया,नूतन नेताम,रिंकी सेंद्र इत्यादि उपस्थित रहे












Leave a Reply