कोपरा :_ नगर के बस स्टैंड में सोमवार शाम 5:30 बजे दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें मोटरसाइकिल में सवार महिला की कार के जबरदस्त ठोकर से मौके पर ही मौत हो गई। वही, इस हादसे में उसके पति गंभीर रूप से घायल हो गए। वही, हादसे के बाद कार चालक कार को लेकर फरार हो गए। जिसे राजिम बस स्टैंड में सूचना पर राजिम पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। जो महासमुंद का होना बताया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार धमतरी जिले के ग्राम मेड़क्का निवासी पति-पत्नी मृतिका की मायके ग्राम चन्दना आये हुए थे।
जो राजिम से किसी काम से पाण्डुका आ रहे थे। जो कोपरा बस स्टैंड पहुंचे ही थे कि विपरीत दिशा से आ रहे कार ने मोटरसाइकिल को बुरी तरह ठोक दिया। घटना इतना दर्दनाक था कि मोटरसाइकिल में सवार महिला पुष्पा साहू की मौके पर ही मौत हो गई। वही, उसके पति सुनील साहू को सिर व हाथ-पैर में गंभीर चोटें आने के कारण इस हादसे में बुरी तरह घायल हो गए। जिसका राजिम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी हैं।
वही, सूचना पर राजिम पुलिस द्वारा घेराबंदी कर दुर्घटना करने वाले कार को आरोपियों के साथ पकड़ लिए हैं। पाण्डुका पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतिका की लाश मरच्यूरी में रख दिया हैं। वही, दुर्घटना की जांच में पुलिस जुट गई हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना इतना भीषण था कि इस हादसे में मोटरसाइकिल सवारों के साथ बस स्टैंड में पास में ही मौजूद लोगों को भी मामूली चोटें आई हैं।
6 माह पहले हुई थी शादी- जानकारी के अनुसार 6 माह पूर्व ही मेड़क्का निवासी सुनील साहू का चंदना के पुष्पा साहू से शादी हुआ था। जो कुछ दिनों पूर्व अपने पति के साथ मृतिका की मायके ग्राम चंदना आए हुए थे। जो किसी काम से राजिम से होते हुए ग्राम पाण्डुका जा रहे थे।












Leave a Reply