अंतर्राज्यीय अवैध गांजा तस्कर 6किलो 500ग्राम गांजा के साथ पुलिस के गिरफ्त में

न्यूज पढ़ें और दोस्तों के साथ शेयर करें

गरियाबंद:_ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अवैध गांजा, हीरा के साथ वन्य जीवों के तस्करी पर रोकथाम एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देषित किया गया था। दिये गये निर्देष के परिपालन में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रातंर्गत मुखबिर एवं थाना पेट्रोलिंग को सक्रिय किया गया था। दिनांक 20.11.2025 को थाना प्रभारी मैनपुर को मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति बस स्टैण्ड मैनपुर के पास पीट्ठू बैग थाला में अवैध मादक पदार्थ रख कर ग्राहक का इंतजार करते खेडे है। जिसकी सूचना तस्दक पर थान से पुलिस टीम को रेड कार्यवाही हेतु मैनपुर बस स्टैण्ड भेजा गया। मुखबीर द्वारा बताये गये हुलिया के आधार पर संदिग्ध व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया। संदिग्ध व्यक्ति का नाम पता पुछने पर अपना नाम सिद्वेष्वर नायक पिता देवाकर नायक उम्र 37 साल निवासी अमपानी थाना अंबपानी जिला कालाहाण्डी उड़िसा का रहने वाला बताया। उक्त व्यक्ति के द्वाना अपने पीट्ठु बैग के अंदर 06 किलो 500 ग्राम अवैध मादक कीमती 3,25000 रू. को समक्ष गवाहन के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से अरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में आरोपी सिद्वेष्वर नायक के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने पर से समक्ष गवाहन के विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

*गिरफ्तार आरोपी -*
01) सिद्वेष्वर नायक पिता देवाकर नायक उम्र 37 साल निवासी अमपानी थाना अंबपानी जिला कालाहाण्डी (उड़िसा)

*जप्त सामग्री -*
06.500 किलो ग्राम गांजा कीमती 3,25000 रू.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *