आजादी के अमृतकाल में बाकी पंचायत की जनता दसरथ मांझी बनने मजबूर।
सूरजपुर/विकाश कुमार गुप्ता- सूरजपुर जिले के ओडगी ब्लॉक के ग्राम पंचायत बाकी की जनता दशरथ मांझी बने हुए मजबूर। जानकारी के मुताबिक दूरस्थ बिहरपुर क्षेत्र जो कई मूलभूत सुविधाओं एवं शासन प्रशासन योजनाओं से वंचित रहते हैं। हाल ही में स्वास्थ्य सुविधा एवं स्वास्थ्य के लिए ले जाने वाली 108 व 102 वाहन के आभाव से गर्भवती महिला की मृत्यु हो गई साथ ही बुजुर्गों की भी मृत्यु हो चुकी है । भाजपा की अमृत काल आजादी के 75 वर्ष बीत चुके पर बिहारपुर क्षेत्र जन सुविधाओं से आज भी वंचित है इस क्षेत्र में न तो सड़क है न बिजली हैं और न स्वस्थ जल की सुविधा भी जिससे गांव के लोग प्रभावित होते है इन सभी सुविधाओं से वंचित होने गांव काफी पिछड़ी हुई हैं इस गांव में नेता सिर्फ चुनाव के टाइम पर आते हैं और बड़े बड़े वादे कर चले जाते है चुनाव के बाद न तो शासन आती है और न ही प्रशासन आते है ।
क्या कहते हैं गांव के जनता
गांव के लोग कहते हैं कि हमारे गांव में कोई सुविधा नहीं हैं हमलोग कई बार बोल चुके है सड़क बनाने को पर कोई भी ध्यान नहीं दिया और न रोड बन पाई जिससे लाचार होकर हमलोग खुद ही अपनी मेहनत से सड़क बनाने का काम कर रहे है ताकि हमारे गांव के लोगों को आने जाने के आभाव से किसी भी बीमार या गर्भवती महिलाओं की मृत्यु न हो । सड़क न होने से एम्बुलेंस हमारे गांव तक नहीं आ पाती हैं जिससे हम लोग खटिया में सुलाकर अपने कंधों से ले जाने को मजबूर रहते है किसी की ज्यादा तबियत खराब होता है तो समय पर हॉस्पिटल न पहुंचने मृत्यु भी हो जाती है अभी हाल ही में गर्भवती महिला की मृत्यु समय पर हॉस्पिटल न पहुंचने से हुई हैं । जिस पर गांव वालो की पहल पर हम खुद ही पहाड़ों को काटकर सड़क बना ले रहे है ।
सरकार कब खोलेगी अपनी आंखे बोले युवा कांग्रेस जिला महासचिव विकास गुप्ता
ऐसे में सवाल उठता उठता हैं कि बिहारपुर क्षेत्र की जो स्थिति बनी हुई हैं उसे रूबरू होने पूरी प्रशाशन को जानी चाहिए शर्मसार कर देने वाली घटना है जिससे लाचार मजबूर होकर बाकी हरिहरपुर की जनता दसरथ मांझी बनने को मजबूर हुए है भाजपा बोलती हैं कि आजादी का अमृत काल है , ट्रिपल इंजन की सरकार है छत्तीसगढ़ में पर मै कहता हूं कि ये कैसा ट्रिपल इंजन की सरकार है जो दुरस्त भटगांव विधानसभा की अंतिम गांव छत्तीसगढ़ की बार्डर जहां पर स्थित बत से बत्तर हैं न बिजली की व्यवस्था है जिसे लेकर आज 16गांव के सरपंच अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं और न ही जल है न ही सरकारी सुविधा है 15सालों से भाजपा की सरकार ने बिहारपुर क्षेत्र के लिए कुछ भी नहीं किया कांग्रेस की सरकार में जो काम हुआ उसे पूरा बिहारपुर की जनता जानती हैं कि बिहारपुर का विकास कांग्रेस ने 5साल में 30%अच्छा कर दिया पर बिहारपुर की जनता छत्तीसगढ़ में पुनः सरकार बनने से काफी नाराज हैं क्षेत्र की विधायिका प्रदेश की मंत्री है और पूरे 2साल बीत गए पर अब तक 5%भी क्षेत्र के लिए काम नहीं की हैं। आखिर कब खुलेगी इस अंधी सरकार की आंखे और कब बिहारपुर क्षेत्र की जनता को कब मिलेगी राहत की सांस । हमारी टीम जल्द ही इस जगह का भ्रमण करेंगी और इस क्षेत्र की जनता को न्याय दिलाने का पूरा प्रयास करेगी ।














Leave a Reply