गरियाबंद:_ समीपस्थ नहरागांव घने कोहरे और सन्नाटे से ढकी सुबह ने सोमवार को नहरागांव के लोगों को दहशत में डाल दिया। सुबह करीब 7 बजे, मछली पकड़ने के लिए निकले ग्रामीणों की नज़र नदी के किनारे पड़े एक शव पर पड़ी।
करीब से देखने पर साफ हुआ कि वह 60 वर्षीय काशी राम निषाद है – वही काशी राम, जो बीते दिन से मछली पकड़ने नदी गया हुआ था और अक्सर रात में अकेले जाकर मछली पकड़ता था।ग्रामीणों ने घटना की सूचना तुरंत थाने में दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ओमप्रकाश यादव की टीम मौके पर पहुंचे।
मृतक को बाहर निकाला गया और तुरंत अस्पताल भिजवाया गया। लेकिन अब सवाल ज्यादा हैं… जवाब कम।जांच में प्राथमिक जानकारी यह सामने आई कि काशी राम अक्सर विद्युत तार डालकर मछली मारने का जोखिमपूर्ण तरीका अपनाता था। ।












Leave a Reply