
•छत्तीसगढ़ की प्रतिभाओं को मिलेगा राष्ट्रीय मंच Icon of India 2026 का आयोजन।
•दिया और बाती हम फेम नीलू वाघेला पहुंचेंगी रायपुर, फैशन शो में रहेंगी मुख्य आकर्षण।
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर एक बार फिर फैशन, ग्लैमर और प्रतिभा का बड़ा मंच बनने जा रही है। The Big Beauty Fashion Show 2026 के अंतर्गत “Icon of India 2026” का भव्य आयोजन 5 जनवरी 2026 को रायपुर में किया जाएगा। यह आयोजन शहर में पहली बार इतने बड़े स्तर पर Miss, Mr, Mrs, Teen, Trans & Kids कैटेगरी के लिए आयोजित किया जा रहा है।
इस मेगा इवेंट में क्राउन सेरेमनी, अवार्ड शो और विभिन्न प्रतियोगिताओं के ज़रिए प्रतिभागियों को राष्ट्रीय पहचान देने का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम में टीवी जगत की लोकप्रिय अभिनेत्री नीलू वाघेला (प्रसिद्ध धारावाहिक दिया और बाती फेम) सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में शिरकत करेंगी, जिससे आयोजन की गरिमा और आकर्षण और बढ़ेगा।
कार्यक्रम के दौरान लुक एंड लर्न सेमिनार, ब्राइडल कॉम्पिटीशन, नारी शक्ति अवॉर्ड, स्पेशल क्राउनिंग, मेहंदी प्रतियोगिता, डांस प्रतियोगिता और शोस्टॉपर रनवे जैसे कई खास सेगमेंट आयोजित किए जाएंगे। विजेताओं और प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट, अवॉर्ड, लंच और रिटर्न गिफ्ट भी प्रदान किए जाएंगे।
यह आयोजन नसीमा अफरीन द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जबकि शो डायरेक्टर की भूमिका में क्षमा बंजारे रहेंगी। कार्यक्रम को ईशान अंसारी का सहयोग प्राप्त है। आयोजन में विभिन्न कैटेगरी जैसे गेस्ट, वीवीआईपी, वीआईपी, डायमंड, प्लेटिनम और गोल्ड पास की व्यवस्था भी की गई है।
आयोजकों के अनुसार, यह इवेंट न केवल फैशन और ब्यूटी इंडस्ट्री को बढ़ावा देगा, बल्कि छत्तीसगढ़ की उभरती प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच पर आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर भी प्रदान करेगा।
स्टॉल और स्पॉन्सरशिप के लिए आमंत्रण दिया गया है, जिससे स्थानीय ब्रांड्स और उद्यमियों को भी जुड़ने का मौका मिलेगा।
कुल मिलाकर, The Big Beauty Fashion Show – Icon of India 2026 रायपुर के इवेंट कैलेंडर में एक ऐतिहासिक और यादगार आयोजन साबित होने जा रहा है।












Leave a Reply