

रसोई में लगी आग से बड़ा हादसा — घर का पूरा सामान और बाइक जलकर खाक, कारण अब तक अज्ञात।
गरियाबंद ।गरियाबंद जिले के विकासखंड मैनपुर के ग्राम पंचायत सरनाबाहाल के आश्रित ग्राम फलसापारा का है जहां अचानक लगी आग से एक परिवार की रोजमर्रा की जरूरत की अधिकांश सामग्री जलकर नष्ट हो गई। रविवार दिन के दोपहर को ग्राम निवासी लिआ खोऊ ध्रुव के घर की रसोई में अचानक आग भड़क उठी। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है, परंतु घटना ने पूरे गांव को दहला दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रसोई से अचानक उठी आग की लपटें देखते ही देखते तेज हो गईं। आग की भयावहता इतनी थी कि रसोई में रखे बर्तन, अनाज, तेल, मसाले, कपड़े सहित अन्य घरेलू सामान पूरी तरह जलकर राख हो गए। वहीं, रसोई के ठीक सामने घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल भी आग की चपेट में आकर पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई।
घटना के समय घर के सदस्य पास ही मौजूद थे। धुआं और आग की तेज लपटें देखकर परिवार ने तत्काल शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों की तत्परता और समझदारी से आग को दूसरे कमरों तक फैलने से रोक लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। सौभाग्य से इस दुर्घटना में किसी भी प्रकार की मानवीय क्षति नहीं हुई।
आग किस कारण लगी – यह सवाल अब भी अनुत्तरित है। पीड़ित लिआ खोऊ ध्रुव का कहना है!
“रसोई में आग कैसे लगी, हमें बिल्कुल पता नहीं चल पाया। लेकिन रसोई के सामने पराली का ढेर पड़ा हुआ था। अचानक धुआं उठता देख बाहर भागे, तब तक रसोई का सामान जलना शुरू हो चुका था।”
ग्रामीणों का कहना है कि यदि कुछ ही देर और हो जाती तो आग घर के अन्य हिस्सों तक फैल सकती थी, जिससे गंभीर नुकसान की आशंका थी। घटना की सूचना स्थानीय पंचायत और संबंधित अधिकारियों को दि जाएगी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को तत्परता से सहायता प्रदान करने की मांग की है।
गांव में इस दुर्घटना के बाद सतर्कता बढ़ाने और रसोई में सुरक्षा उपाय अपनाने को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है। लोग गैस सिलेंडर, चूल्हे और विद्युत उपकरणों की समय–समय पर जांच करने की अपील कर रहे हैं।












Leave a Reply