
गरियाबंद :_ जिले से लगभग 10 किलोमीटर दूर ग्राम सड़क परसूली से कांटीदादर जाने वाले मार्ग पर स्थित जंगल में भालू देखे जाने की सूचना सामने आई है। ग्रामीणों के अनुसार पिछले दो दिनों से भालू इसी मार्ग के आस-पास लगातार विचरण कर रहा है, जिससे क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है।
ग्रामीण फगनू राम ने बताया कि “दिन में भी भालू रोड के किनारे घूमते देखा जा रहा है। ग्रामीणों और राहगीरों के लिए खतरा हो सकता है, इसलिए सभी को सतर्क रहना जरूरी है।”
भालू देखे जाने की जानकारी ग्रामीणों द्वारा तुरंत परसूली रेंज ऑफिस वन विभाग को दे दी गई है। विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर भालू की मूवमेंट पर नजर रख रही है और लोगों से जंगल वाले मार्ग पर सावधानी बरतने की अपील की है।
वन विभाग ने ग्रामीणों को अनावश्यक रूप से जंगल की ओर न जाने, समूह में आने-जाने और किसी भी जंगली जानवर को उकसाने से बचने की सलाह दी है।












Leave a Reply