
जिला कांग्रेस सूरजपुर ने मनरेगा के नाम परिवर्तन किए जाने के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया ।
रिपोर्टर – विकाश कुमार गुप्ता |सूरजपुर – जिला कांग्रेस सूरजपुर ने केंद्र सरकार पर खूब बरसते हुए नजर आए कांग्रेस के नेताओं ने बारी बारी से बरसे और कहे कि भाजपा की कूटनीतिकारी नीति और हिटलर सही सरकार अब चरम पर है बीते 14 वर्षों से भाजपा सिर्फ नाम बदलने का ही काम कर रही है अपने 14 वर्षों में जनता के हित में एक भी योजना नहीं बनाई है जिससे जनता को लाभ मिला हो जिससे बौखलाई सरकार ने नई नीति अपनाई और कांग्रेस की ही बनाई योजनाओं का नाम बदलकर खूब वाहवाही लुटाने का काम कर रही है जबसे सरकार बनी है केंद्र में भाजपा की तब से नाम बदलने और देश लूटने बेचने में लगी है साथ ही चुनाव के समय वोट चोरी कर चुनाव जीत जाते है और पुनः वहीं लूटने का काम शुरू कर देती है । भाजपा के एक भी नेता देश की आजादी में हिस्सा नहीं ली है जिससे देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का नाम मिटाने का प्रयास किया जा रहा है पर संघी भाजपाई ये नहीं जानते हैं कि महात्मा गांधी जी देश की धड़कन में बसी हुई हैं जिसे मिटाना मुश्किल नहीं है केन्द्र सरकार के द्वारा मनरेगा का नाम बदलकर नए कानून लाने के विरोध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रव्यापी आह्वान में जिला कांग्रेस कमेटी सूरजपुर के द्वारा स्थानीय अग्रसेन चौक पर हल्ला बोल धरना प्रदर्शन आयोजित कर केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। मनरेगा की हत्या बताते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि गरीबों के काम का अधिकार छिनने का कार्य केन्द्र सरकार कर रही है और सुधार के नाम पर योजना बंद करना चाह रही है। गरीब तबके के संवैधानिक अधिकार छिनने की साजिश और करोड़ो मजदूरों को योजना से बाहर करने का आरोप लगाते हुए दो दशकों से करोड़ो परिवार की जीवन रेखा मनरेगा को लेकर केन्द्र सरकार की खिलाफत करते हुए तीखा हमला किया और कहा कि गरीबो से काम का अधिकार छिन लिया है। मनरेगा के बदलावों को लेकर सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस नेताओं व जनप्रतिनिधियों ने बताया कि लोकसभा में विधेयक पारित कर दुनिया की सबसे बड़ी रोजगार गारंटी योजना को धीरे-धीरे खत्म करने का रास्ता साफ कर लिया है। कांग्रेसियों का आरोप था कि पीएम मोदी मनरेगा के विरोधी रहे हैं और बीते पांच वर्षों में मनरेगा के 100 दिन की गारंटी महज 50 से 55 दिन पर आकर टिक गई है। इसके पूर्व स्थानीय अग्रसेन चौक में बड़ी संख्या में जुटे कांग्रेस नेताओं ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष शशि सिंह के नेतृत्व में हुंकार भरते हुए धरना प्रदर्शनन में शामिल हुए। प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष शशि सिंह सहित इस्माईल खान, सुनील अग्रवाल, विमलेशदत्त तिवारी, अनिल गुप्ता, जगत आयाम, बिहारी कुलदीप, आनंद कुंवर, विमला सिंह, गोपाल शर्मा, गोवर्धन सिंह, संतोष पावले, अभिषेक शर्मा, विकाश कुमार गुप्ता, विनय पावेल ,राम गुप्ता , नित्यानंद गुप्ता,राजकुमार देवांगन सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया। इस दौरान कटघोरा के पास हुई हृदय विदारक घटना में सूरजपुर के एक ही परिवार से तीन के दुखद निधन व कांग्रेस परिवार के साथी व उनके परिजनों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम का सफल संचालन शहर कांग्रेस अध्यक्ष संजय डोसी ने किया। कार्यक्रम के दौरान हेमलता राजवाड़े, नवीन जायसवाल, प्रवेश गोयल, पवन साहू, संजीव श्रीवास्तव, जगत आयाम, दिनेश गुप्ता, परमेश्वर राजवाड़े, विक्की समद्दार, मासूम ईराकी, कमलेश राजवाड़े, अनूप गुप्ता, विकाश कुमार गुप्ता, विनय पावेल ,राम गुप्ता , नित्यानंद गुप्ता,राजकुमार देवांगन,दिव्या तांजे, विकास सिंह, वेद प्रकाश मिश्रा, चंदुल कुशवाहा, तपन सिकदार, जमील सिद्दीकी, सुनील सारथी, समीर सिंह, शक्ति ठाकुर, शांतु डोसी, संजीत यादव, रहमान खान, संजीव सेट्ठी, चन्द्रदत्त दुबे, आशीष सिंह, राम कुमार देवांगन, अभय कुमार, भावना सिंह, मेदनी सिंह, राजू गुप्ता, बुधराम राजवाड़े, जरीना सुलताना, राजेश साहू, भोले साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस, युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस व अनुसांगिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे।













Leave a Reply