मूलभूत सुविधाओं से वंचित साहेबिनकछार के ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर करेंगे चक्काजाम

न्यूज पढ़ें और दोस्तों के साथ शेयर करें

गरियाबंद:_ जिले के मैनपुर विकासखंड क्षेत्र के दूरस्थ वनांचल में बसा साहेबिनकछार क्षेत्र के लगभग एक दर्जन पारा टोला के ग्रामीणों ने मूलभूत समस्या सड़क, बिजली, पेयजल, स्कूल भवन, शिक्षक, मोबाईल टावर, उपस्वास्थ्य केन्द्र जैसे मांगों को लेकर चक्काजाम की चेतावनी दिये थे। 15 दिनों के भीतर समस्या समाधान करने की मांग किया था लेकिन उनकी मांग पूरा नहीं होने पर ग्रामीणों ने आगामी 23 दिसंबर दिन मंगलवार को उग्र आंदोलन करते हुए नेशनल हाईवे मैनपुर देवभोग 130 सी मार्ग मे बम्हनीझोला के पास चक्काजाम करने का निर्णय लिया है।

आज ग्राम बम्हनीझोला में ग्रामीणों की बैठक आयोजित किया गया। बैठक में आसपास के ग्रामों के सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण शामिल हुए और सभी लोगों ने 23 दिसंबर को चक्काजाम करने का निर्णय लिया है। साथ ही इस संबंध में एक ज्ञापन जिला एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारियों को प्रेषित किया गया है।

आदिवासी नेता एवं पूर्व सरपंच रूपसिंह मरकाम, अर्जुन नायक, हरिहर यादव, अशोक नेताम, गजेन्द्र नाग, ईश्वर नाग, मनोज कुमार नाग, सोपसिंह, राजेश, भोलाराम नायक, पवन सिंह, मोहनसिंह, सेमलाल नाग एवं क्षेत्र के ग्रामीणों ने बैठक के बाद बताया कि 23 दिसंबर को चक्काजाम किया जायेगा जिसके लिए आज बैठक मे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है और इस संबंध मे जानकारी ज्ञापन मैनपुर देने पहुंचे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *