गरियाबंद । ग्राम पंचायत डोगरीगांव के आश्रित ग्राम केशोडार/दर्रापारा में सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण और कब्जे को लेकर भारी विवाद खड़ा हो गया है। पंचायत प्रतिनिधियों ने आरोप लगाया है कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सार्वजनिक भूमि, सड़क मार्ग, नाली और अन्य विकास कार्यों के लिए आरक्षित शासकीय भूमि पर अनधिकृत रूप से मकान और आहता का निर्माण कर कब्जा जमाया जा रहा है। इसके चलते पंचायत क्षेत्र के विकास कार्य गंभीर रूप से प्रभावित हो रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान एक स्वयंभू पत्रकार सहित कुछ लोगों ने विरोध भी किया, जिसकी जानकारी पंचायत प्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन को दी है।
पंचायत प्रतिनिधियों ने कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) और पुलिस अधीक्षक गरियाबंद के नाम ज्ञापन सौंपकर पूरे मामले की जानकारी दी। ज्ञापन में बताया गया कि दर्रापारा क्षेत्र में कुछ व्यक्तियों द्वारा खुद को मीडिया कर्मी बताकर दबाव बनाया जा रहा है और सरकारी कार्रवाई को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है। ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों के अनुसार, अवैध कब्जाधारियों द्वारा मोहल्ले में अशांति का माहौल पैदा किया जा रहा है ।
पंचायत का आरोप है कि प्रशासनिक अधिकारियों से परिचय का हवाला देकर कार्रवाई से बेखौफ होने की बातें कही जा रही हैं। यही नहीं, सरपंच और उपसरपंच पर झूठे आरोप लगाकर अवैध वसूली का दुष्प्रचार किया जा रहा है तथा पंचायत पदाधिकारियों और पंचों के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है।
स्थिति गंभीर होती देख पंचायत प्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन से अवैध कब्जे को तत्काल हटाने, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने और क्षेत्र में शांति-व्यवस्था बहाल करने की मांग की है।












Leave a Reply