उरमाल में मनाया गया शहीद वीर नारायण सिंह शहादत दिवस कार्यक्रम ।

न्यूज पढ़ें और दोस्तों के साथ शेयर करें

उरमाल में मनाया गया शहीद वीर नारायण सिंह शहादत दिवस कार्यक्रम ।

गरियाबंद।अखिल भारतीय अमात गोंड‌ समाज कांदाडोंगर देवभोग राज द्वारा 10 दिसम्बर को उरमाल गोंडवाना भवन में छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद वीर नारायण सिंह जी का शहादत दिवस कार्यक्रम मनाया गया। सर्वप्रथम पूजा अर्चना करके भव्य रैली पारंपरिक वेशभूषा के साथ उरमाल के बीचो-बीच बाजार चौक होते हुए निकाला गया इस रैली में अमात गोंड समाज के मातृ शक्ति एवं पित शक्ति ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। रैली समाप्ति के पश्चात बारी-बारी से उद्बोधन एवं सांस्कृतिक प्रस्तुति हुई उद्बोधन में समाज के प्रमुखों  द्वारा शहीद वीर नारायण सिंह को याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजली दिया तथा आदिवासी संस्कृति को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए जोर दिया। श्री लोकेंद्र सिंह कोमर्रा सलाहकार केंद्रीय समिति अमात गोंड‌ समाज ने शहीद वीर नारायण सिंह के योगदान को याद करते हुए कहा की अंग्रेजों के खिलाफ पहला आंदोलन आदिवासियों ने किया था जिसे हमें जानना चाहिए। श्री हेमसिंह मांझी ने शिक्षा पर जोर देते हुए शिक्षा का महत्व के बारे में बताया। श्री रामेश्वर नागेश ने युवाओं को केंद्रित करते हुए युवाओं को पत्रकारिता वकालत मेडिकल के क्षेत्र में जाने के लिए प्रेरित किया श्री बुधराम कोमर्रा ने संबोधित करते हुए रुढ़ीगत परंपरा के बारे में बताया। कार्यक्रम में प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया तथा नवनिर्वाचित सरपंचों को भी स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का आभार व्यक्त राज अध्यक्ष श्री जयसिंह शांडिल्य ने किया। कार्यक्रम में बड़े संख्या में समाज के मातृ शक्ति पितृ शक्ति युवा शक्ति युवती शक्ति मौजूद थे। प्रमुख रूप से समाज मुखिया कांदाडोंगर सर्कल अध्यक्ष श्री रोहित नागेश उरमाल सर्कल अध्यक्ष श्री केसर सिंह नागेश देवभोग सर्कल अध्यक्ष श्री चरण सिंह नागेश मेंदलपुर सर्कल अध्यक्ष श्री लंबोदर कोमर्रा बोबरिया सर्कल श्री जबर सिंह नागेश श्री अमृतलाल कोमर्रा श्री मोहन मांझी श्री सेवक कुमार दीवान श्री टुनूराम कोमर्रा श्री  दिरबल मांझी श्री टुपेश्वर मांझी श्री राजकुमार मांझी श्री बलवंत शांडिल्य श्री पूरन शांडिल्य श्री लालेन्द्र कोमर्रा श्री भोजसिंह नेताम श्री कनेश्वर मांझी श्री सहदेव मांझी श्री अशोक मांझी श्री वीरेंद्र ध्रुवा श्री हुमेंद्र सोम श्री गगन कोमर्रा आदि समाज प्रमुख मौजूद थे। कार्यकम का सफल संचालन श्री हरदयाल नागेश एवं श्री कमलेश मांझी ने किया।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *