सूरजपुर केजी-2 के छात्र को पेड़ से लटकाने वाले स्कूल की मान्यता रद्द हाईकोर्ट ने लिया था संज्ञान,संचालक पर भी एफआईआर!

न्यूज पढ़ें और दोस्तों के साथ शेयर करें

सूरजपुर केजी-2 के छात्र को पेड़ से लटकाने वाले स्कूल की मान्यता रद्द हाईकोर्ट ने लिया था संज्ञान,संचालक पर भी एफआईआर!

सूरजपुर:रिपोर्टर — विकाश कुमार गुप्ता /सूरजपुर जिले के रामानुजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नारायणपुर में स्थित हंसवाहिनी विद्या मंदिर की मान्यता डीईओ ने रद्द कर दी है। दरअसल केजी-2 में पढऩे वाले छात्र द्वारा होमवर्क पूरा नहीं करने पर शिक्षिका ने उसे उसकी ही टी-शर्ट से पेड़ में लटका दिया था। इसका वीडियो वायरल होने के बाद हाईकोर्ट ने इसे जनहित याचिका मानकर स्वतः संज्ञान में लिया और शिक्षा सचिव ने शपथ पत्र पर जवाब मांगा था। इसके बाद स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की गई। शिक्षिका भी नाबालिग निकली है। रामानुजनगर के नारायणपुर स्थित प्राइवेट स्कूल हंसवाहिनी विद्या मंदिर में केजी-1 से 8वीं तक की पढ़ाई होती थी। इसमें 60 बच्चे अध्ययनरत थे। 24 नवंबर को केजी-2 का एक छात्र होमवर्क नहीं कर पाया था।
इस पर वहां कार्यरत शिक्षिका ने उसे टी-शर्ट से पेड़ पर लटका दिया था। इस घटना का वीडियो पास के ही घर के एक युवक ने अपने मोबाइल में बनाकर वायरल कर दिया था। वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हडकंप मच गया था। वहीं मामले को हाईकोर्ट ने जनहित याचिका मानकर संज्ञान में लिया। चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा व जस्टिस बीडी गुरु की डिवीजन बेंच ने मामले की सुनवाई की।
*नाबालिग थी शिक्षिका*

बताया गया कि शिक्षिका जिसने इस तरह की जहीन कार्य की वो शिक्षिका नाबालिग थी उनका उम्र 18वर्ष से कम था सवाल शिक्षा विभाग और स्कूल संचालक पर बनती हैं कि आखि़र कैसे इस तरह नाबालिग लड़की को अपने स्कूल की शिक्षिका बना कर पढ़ने की ड्यूटी लगा रखी थी और आखिर किस चीज की पैसा देती है सरकार जो अच्छे से बिना जांच सब सही कर देती है विभाग शायद इसी मौके का फायद निजी स्कूल वाले लेते हैं या फिर यू कहे कि कही मोटी मोटी रकम तो मुंह बंद करने और निजी स्कूलों को मनमानी करने का खुल्ला छूट देती है निजी स्कूलों की मनमानी देखी जाय तो हर तरह से हर चीजों पर करती है जिले के अधिकांश स्कूलों की जांच अगर सही तरीके से की जाए तो निजी स्कूल अपात्र अधिकांश मिल जाएगी निजी स्कूलों में मनमानी फीस तरह तरह के कार्यक्रम की फीस छात्रवृत्ति पर कमीशन और rte की तहत बच्चों के मामले ने अनेकों अनियमितता मिल जाएगी आज कल अधिकांश अधिकारी कागजों पर ही अपनी काम कर रहे हैं और धरातल पर कुछ गंभीर समस्या से पूर्ण ।

*घटना के बाद जिला शिक्षा विभाग ने कई स्कूलों की मान्यता की ही रद्द*

इधर घटना के बाद स्कूल शिक्षा विभाग की नीद खुली । स्कूल शिक्षा विभाग ने जांच के बाद अनेकों स्कूलों की मान्यता की रद्द मान्यता रद्द स्कूल गुरुकुल पब्लिक स्कूल दुर्गापुर, शिव साधना स्कूल बजा, शिव साधना स्कूल बजा अंग्रेजी माध्यम,PSB खाड़ापारा आदि शामिल है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *