
गरियाबंद : गरियाबंद जिले के खरी पथरा गांव से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। महज 12 साल के सोहन यादव ने पढ़ाई से नाराज हो कर अपनी जान दे दी। परिजनों के मुताबिक सोहन शुरू से ही जिद्दी स्वभाव का था और स्कूल जाने की बात पर अक्सर नाराज हो जाया करता था। बताया जाता है कि वह 6–7 दिनों में सिर्फ एक बार स्कूल जाता था।घटना के एक दिन पहले भी माता-पिता ने उसे स्कूल जाने की समझाइश दी, लेकिन सोहन इससे बेहद नाराज हो गया था। बुधवार को जब उसके माता-पिता गाय चराने के लिए घर से बाहर गए, तभी चार बजे के आसपास सोहन ने घर के पास ही स्कूल यूनिफार्म के साथ पेड़ पर फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।सोहन की मौत की खबर से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। लोग यह समझ नहीं पा रहे कि 12 साल के बच्चे के मन में इतनी कड़वाहट और निराशा कैसे पनप गई कि उसने अपनी जान तक दे दी। परिवार और ग्रामीण इस घटना से गहरे सदमे में हैं। क्षेत्र में यह घटना चर्चा का प्रमुख विषय बनी हुई है, और सभी यही सवाल कर रहे हैं कि आखिर एक नादान बच्चा किस दबाव और जिद के बीच ऐसा कदम उठा बैठा।












Leave a Reply