गरियाबंद:_ आज ग्राम बुरजाबहाल में साहू समाज का बैठक रखा गया था
सर्वप्रथम साहू समाज के कुलदेवी मां कर्मा का पूजा अर्चना कर एवं साहू समाज के दूल्हा देव का भी पूजा अर्चना किया गया
कांदा डोगर गुढ़ियारी में बनाया गया साहू समाज का भवन का उद्घाटन किया जाना है अष्ट प्रहरी का यज्ञ भी किया जाएगा इसी विषय में चर्चा किया गया जिसमें साहू समाज के कुलपति श्री कीर्तन राम साहू के द्वारा बताया गया कि हम पहले साहू समाज से बनाया गया भवन का उद्घाटन कर अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ भी 31 1 2026 को किया जाएगा जिसमें समस्त क्षेत्रवासियों को आमंत्रित करते हुए एवं समाज के वरिष्ठ एवं युवा शक्ति नारी शक्ति को आमंत्रित किया गया है श्री पदम नाथ साहू देवशरण साहू श्री लीलाधर साहू गोविंद साहू श्री तुलसीराम साहू शिखर चंद साहू टेकराम साहू जयराम साहू लंबोदर साहू भूपेंद्र साहू वरुण साहू वंशी साहू युवा शक्ति एवं महिला सहित कई समाज बंधु उपस्थित रहे
ग्राम बुरजाबहाल में साहू समाज का बैठक संपन्न












Leave a Reply