
गरियाबंद :_ गरियाबंद जिले के कलेक्टर भगवान सिंह उईके आज रविवार को मैनपुर क्षेत्र के निरीक्षण पर पहुंचे और ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न केन्द्रों में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि इस प्रक्रिया का उद्देश्य पात्र मतदाताओं को शामिल करना तथा अपात्र मतदाता को हटाना हैं सभी बूथ लेवल ऑफिसर सत्यापन कार्य को अत्यंत गंभीरता और निर्देशों के अनुरूप पूर्ण करें, कलेक्टर ने कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है इस दौरान देहारगुड़ा में छुट्टी के दिन शिक्षकों के प्रयास से संचालित किए जा रहे विशेष कक्षाओं का निरीक्षण किया छात्र-छात्राओं से चर्चा किया तथा खूब मन लगाकर पढ़ाई करने को कहा है,
कलेक्टर के औचक निरीक्षण से मचा हड़कंप
ग्राम देहारगुड़ा एवं खम्भभाठा के बीच पैरी नदी में पूल निर्माण कार्य की धीमी गति के संबंध में ग्रामीणों ने शिकायत किया तो गरियाबंद कलेक्टर भगवान सिंह उईके ने तत्काल पूल निर्माण का निरीक्षण करने पहुंचे जहां निर्माण कार्य की धीमी गति को देखकर जमकर नाराजगी जताई है निर्माण स्थल पर निर्माण संबंधी कोई सूचना बोर्ड भी नहीं लगाया गया है तत्काल सूचना बोर्ड लगाने के साथ निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है इस दौरान ग्रामीणों ने कलेक्टर को बताया पूल ठेकेदार एवं संबंधित लोक निर्माण सेतु सभाग निगम द्वारा पुल निर्माण कार्य के तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है कार्य बहुत धीमी गति से किया जा रहा है आने वाले बारिश में भी पूर्ण निर्माण कार्य पूरा नहीं होगा अगर ऐसा कार्य होगा तो इस पर कलेक्टर जमकर नाराजगी की जताई और निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया इस दौरान संबंधित इंजीनियर अनुपस्थित मिले जिस पर बड़ी कार्रवाई किए जाने की संभावना व्यक्त किया जा रहा है, कलेक्टर के साथ निरीक्षण में मैनपुर तहसीलदार श्री मेहता, एडिशनल सीईओ डी एस नागवंशी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी महेश पटेल एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे











Leave a Reply