
“वंदे मातरम्” की 150वीं वर्षगांठ पर गोहरापदर महाविद्यालय में विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन।
गरियाबंद।गोहरापदर, 11 नवम्बर 2025 (मंगलवार)।शासकीय नवीन महाविद्यालय, गोहरापदर में आज राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के तत्वावधान में “वंदे मातरम्” की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में विविध प्रतियोगिताओं — रंगोली, भाषण तथा पोस्टर निर्माण — का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं का विषय था — “वंदे मातरम् : राष्ट्रीय गीत”।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं सामूहिक राष्ट्रगीत गायन के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. टी. एस. सोनवानी के निर्देशन तथा एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्री सनत कुमार के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर सहायक प्राध्यापक (हिंदी) श्री महेंद्र साहू ने “वंदे मातरम्” के राष्ट्र निर्माण में योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राष्ट्रगीत को जानना, समझना और गाना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। वहीं, कार्यक्रम अधिकारी श्री सनत कुमार ने “वंदे मातरम्” के इतिहास एवं महत्त्व से विद्यार्थियों को अवगत कराया।
प्राचार्य डॉ. सोनवानी ने कार्यक्रम की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी प्रतिभागियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास एवं चरित्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
प्रतियोगिता परिणाम :
भाषण प्रतियोगिता : विजेता– ओमप्रकाश (बी.ए. तृतीय वर्ष)
रंगोली प्रतियोगिता :
प्रथम – सानिया अग्रवाल (बी.एससी. प्रथम वर्ष), द्वितीय – प्रीति प्रधान (बी.कॉम. तृतीय सेमेस्टर), तृतीय – भाग्यश्री (बी.एससी. तृतीय वर्ष)
पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता :
प्रथम – भाग्यश्री (बी.एससी. तृतीय वर्ष), द्वितीय – फरहान (बी.कॉम. तृतीय सेमेस्टर), तृतीय – मनीष (बी.कॉम. तृतीय सेमेस्टर)
कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राएँ उत्साहपूर्वक उपस्थित रहे।















Leave a Reply