
“वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ पर एनएसएस द्वारा गोहरापदर महाविद्यालय में गायन एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित”
गरियाबंद/गोहरापदर में शासकीय नवीन महाविद्यालय, गोहरापदर में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तत्वावधान में “वंदे मातरम्” की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में वन्दे मातरम् गायन एवं निबंध लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. टी. एस. सोनवानी के नेतृत्व तथा एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्री सनत कुमार के मार्गदर्शन में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना एवं सामूहिक रूप से राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के भावपूर्ण गायन से हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी श्री सनत कुमार ने वंदे मातरम् का इतिहास, उसके राष्ट्रीय महत्व तथा स्वतंत्रता संग्राम में इसके प्रेरणादायी योगदान से विद्यार्थियों को अवगत कराया।
प्राचार्य डॉ. सोनवानी ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों के उत्साह एवं सहभागिता की सराहना की। उन्होंने राष्ट्रीय चेतना एवं सांस्कृतिक मूल्यों के संवर्धन हेतु ऐसे कार्यक्रमों की उपयोगिता पर प्रकाश डाला।
प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे—
गायन प्रतियोगिता:
प्रथम स्थान – लवली दुबे (बीएससी अंतिम वर्ष)
द्वितीय स्थान – सुजाता श्रीवास एवं देवीका यदु (बीएससी तृतीय सेमेस्टर)
निबंध लेखन प्रतियोगिता:
प्रथम स्थान – लवली दुबे (बीएससी अंतिम वर्ष)
द्वितीय स्थान – योगेश्वरी यादव (बीए तृतीय सेमेस्टर)
तृतीय स्थान – मधुसूदन हरपाल (बीए तृतीय सेमेस्टर)
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, सभी कार्यालयीन कर्मचारी एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन देशभक्ति, साहित्यिक अभिरुचि एवं राष्ट्रीय एकता के भावों के साथ हुआ।














Leave a Reply