खेत में मानव कंकाल मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

न्यूज पढ़ें और दोस्तों के साथ शेयर करें

जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक खेत में धान कटाई के दौरान मानव कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कंकाल को एकत्र कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला सूरजपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है।जानकारी के अनुसार कोतवाली इलाके के कोट गांव में 5 नवंबर को खेत में काम कर रहे किसानों ने कंकाल देखा और तुरंत इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कंकाल को एकत्र किया और पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू। जांच के दौरान कंकाल की पहचान भिखम (80 वर्ष) के रूप में की, जो पिछले चार महीने से लापता था।

पुलिस ने पाया कि मृतक ने वही अंडरवियर और बनियान पहनी थी, जो लापता होने के समय उसके शरीर पर थी। इससे उसकी पहचान की पुष्टि हुई। प्राथमिक जांच में पुलिस को संदेह है कि भिखम शौच के लिए खेत की ओर गया होगा, जहां उसकी प्राकृतिक मृत्यु हो गई होगी। शव खेत में ही पड़ा रह गया, और समय बीतने के साथ उसका कंकाल मात्र शेष रह गया।

पुलिस ने बताया कि मृतक का कोई सगा परिजन या देखभाल करने वाला नहीं था, जिसके कारण उसकी खोजबीन में सक्रियता नहीं दिखाई गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *