

बिट प्रणाली को सुदृढ़ करने थाना क्षेत्र में स्थित ग्राम पंचायत कोयबा मे पांपलेट चस्पा कर साइबर जन जागरूकता की ग्रामीणों को दी जानकारी ।
गजेंद्र सिंह सिन्हा /गरियाबंद ज़िला इंदागांव थाना के द्वारा ग्राम पंचायत कोयबा में गरियाबंद पुलिस अधीक्षक, तथा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी मैनपुर के निर्देशानुसार बिट प्रणाली को सुदृढ़ करने हेतु ग्राम पंचायत भवन में ग्रामीणों की उपस्थिति में पाम्पलेट चस्पा कर सामुदायिक पोलिसिंग के तहत साइबर जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया और विभाग द्वारा जारी निर्देश के परिपालन में जानकारी प्रदाय किया गया एवम उपस्थित जन समुदाय को साइबर से होने वाले समस्या और समाधान की विस्तृत जानकारी दिया गया
इस कार्यक्रम में खेल सिंह मरकाम सरपंच, बैष्णु नेताम, रामेश्वरी मांझी, रामबाई मांझी पंच गण, हरीश मांझी, टीकम सिंह मांझी, मधु सिंह ओंटी, पुस्तम नेताम, नाथूराम मांझी, राजकुमार धुव्र, कंवल सिंह यादव,देवी सिंग मांझी, देवकी बाई धुव्र, सकुंतला यादव चन्दर सिंह ओंटी, अंगद राम मांझी, एवम अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे
इस कार्यक्रम को संबोधित करने हेतु थाना इंदागांव से प्रधान आरक्षक भूषण लाल बांधे, आरक्षक विजय ठाकुर, आरक्षक करण मरावी की की मुख्य भूमिका मे कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ग्रामीण उपस्थित जन समुदाय ने पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे बिट प्रणाली कार्यक्रम की काफ़ी सराहना की












Leave a Reply