सारंगढ़ बिलाईगढ़ :_ जिले के बरमकेला ब्लॉक में मंडी और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए 1882 कट्टा अवैध धान जब्त किया है। दो दिन की लगातार हुई कार्रवाई के बाद बरमकेला क्षेत्र के धान कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
कलेक्टर डॉ संजय कन्नोजे के निर्देश पर नायब तहसीलदार मोहन साहू, तहसीलदार पुष्पेंद्र राज, कृषि उपज मंडी बरमकेला के निरीक्षक जे पी नन्दे और नंदकिशोर सोनी के संयुक्त जांच दल द्वारा बरमकेला, रिसोरा और कालाखूंटा में मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए 752 क्विंटल अवैध धान जब्त किया गया है।
कृषि उपज मंडी बरमकेला से मिली जानकारी के अनुसार रिसोरा के महेंद्र अग्रवाल/रामविलास अग्रवाल के गोदाम से 112 क्विंटल, बरमकेला के संदीप अग्रवाल/रामानंद अग्रवाल के परिसर से 106 क्विंटल और कालाखूंटा के सियाराम नायक/परमानंद नायक के मकान से 532 क्विंटल अवैध धान को जब्त कर भंडारण किया गया है और आगे की कार्रवाई के लिए भेजा गया है।
बरमकेला क्षेत्र में 1882 कट्टा अवैध धान जप्त, मंडी और राजस्व विभाग की संयुक्त कार्रवाई से मचा हड़कम..













Leave a Reply